राजधानी दिल्ली में एक डॉक्टर पैसों के लिए अपनी सगी बहन का हत्यारा बन गया. आरोपी डॉक्टर ने पहले तो अपनी बहन का 50 लाख रुपये का बीमा कराया और फिर इंश्योरेंस मनी हासिल करने के लिए बहन का कत्ल कर दिया. पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है.
पैसों के लिए रिश्तों के कत्ल का यह मामला बुराड़ी के अजीत विहार इलाके का है. पेशे से रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिसनर (आरएमपी) डॉक्टर कमल ने मंगलवार सुबह पुलिस को फोन किया. उसने पुलिस को बताया कि उसके जीजा ने उसकी बहन की हत्या कर दी है. आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
मृतका की पहचान अनीता (45) के रूप में हुई. वह मूल रूप से पटना की रहने वाली थीं. अनीता के भाई कमल ने पुलिस को बताया कि फोन उसी ने किया था. पेशे से वह आरएमपी डॉक्टर है और पड़ोस में रहकर प्रैक्टिस करता है. पुलिस को जांच में पता चला कि कमल ने पहली पत्नी के निधन के बाद दूसरी शादी की थी.
दोनों पत्नियों से उसके 8 बच्चे हैं. कमल पर करीब 12 लाख रुपये का कर्ज था, जिसे चुकाने के लिए उसने एक खौफनाक प्लान बनाया. पुलिस के मुताबिक, कमल ने पिछले साल रक्षाबंधन पर अनीता को गिफ्ट देने की बात कहते हुए उसका 50 लाख रुपये का बीमा कराया. अनीता की कोई संतान नहीं थी, लिहाजा वह खुद नॉमिनी बन गया.
प्लान के मुताबिक, मंगलवार तड़के कमल मौका पाकर अनीता के कमरे में घुस गया और गहरी नींद में सो रही बहन की गला रेतकर हत्या कर दी. कमल बेहद शातिर था. उसने अनीता के कत्ल का इल्जाम अपने जीजा पर मढ़ दिया. पहले तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन सख्ती से पूछताछ के बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.