दिल्ली के एक होटल में युवक की संदिग्ध हालत में लाश मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने मृतक युवक की शिनाख्त कर ली है. मृतक युवक के साथ एक महिला भी थी. घटना के बाद से महिला गायब है. पुलिस महिला की तलाश कर रही है.
दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में स्थित एक होटल में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. होटल के मैनेजर ने फौरन पुलिस को इस घटना की सूचना दी. पुलिस पड़ताल में मृतक की शिनाख्त ग्वालियर निवासी कृष्णकांत त्यागी के रूप में हुई.
पुलिस के मुताबिक, मृतक युवक एक सितंबर को अपनी महिला मित्र के साथ होटल आया था. पुलिस जब होटल पहुंची तब महिला वहां नहीं थी. वहीं पुलिस को मृतक के गले पर कई निशान मिले हैं. दिल्ली पुलिस के डीसीपी परमादित्य ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 30 साल है.
डीसीपी ने कहा, मृतक के साथ जो लड़की ठहरी हुई थी वो गायब है. पुलिस होटल में मिले ब्यौरे के आधार पर लड़की की तलाश में जुटी है. डीसीपी ने आगे कहा कि पुलिस होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है.
डीसीपी परमादित्य का कहना है कि पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है. साथ ही पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक की हत्या में गायब लड़की का हाथ है या फिर किसी और शख्स ने उनके कमरे में दाखिल होकर इस घटना को अंजाम दिया है.