दिल्ली में पत्थर से कुचलकर एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई. मृतक एक कारोबारी था, जो घर से दोस्तों के पास जाने की बात कहकर निकला था, मगर वह देर रात तक लौट कर नहीं आया. सुबह उसकी लाश एक सुनसान इलाके से बरामद हुई.
मामला दिल्ली के ओखला इलाके का है. जहां 60 साल के असगर अली अपने घर के साथ रहते थे. बुधवार की शाम वह दोस्तों से मिलने की बात कह कर अपने घर से निकले थे. देर रात तक जब वो नहीं लौटे तो घरवालों ने आस-पड़ोस और दोस्तों के बीच उनकी तलाश शुरु कर दी.
हर जगह तलाश करने के बाद भी असगर अली का कहीं पता नहीं चल सका. घर वालों ने देर रात पुलिस को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. लिहाजा पुलिस भी हरकत में आ चुकी थी. गुरुवार अल-सुबह असगर अली के परिवार वालों को एक फोन आया जिसे सुनकर परिवार में मातम पसर गया.
दरअसल, पुलिस को असगर अली की लाश ओखला के पास जंगलों में मिली. असगर अली के मुंह और सर पर पत्थरों से हमला किया गया था. पुलिस ने मौका-ए-वारदात का मुआना किया तो लाश के आस-पास से शराब की बोतलें भी बरामद हुईं.
पुलिस को शक है की किसी करीबी ने ही हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया है. असगर अली के दो बेटे हैं, जो दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं. जबकि बेटी 12वीं की पढाई कर रही है. पुलिस के मुताबिक असगर अली का अपना कारोबार था.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. अभी तक इस मामले में कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है.