कर्नाटक के मैसूर में एक सरकारी महिला कर्मचारी ने दफ्तर में ही एक युवक की जमकर पिटाई की. युवक पर आरोप है कि उसने महिला के साथ दुर्व्यवहार करते हुए उस पर अश्लील कमेंट किया था.
आरोपी युवक का नाम यथिराज है. वहीं महिला मैसूर कॉरपोरेशन में बतौर सेकेंड डिवीजन क्लर्क कार्यरत है. मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को महिला अपने दफ्तर में काम कर रही थी. यथिराज जो इलेक्शन के डाटा की देखरेख कर रहा था, अचानक किसी बात को लेकर महिला और यथिराज के बीच झगड़ा शुरू हो गया.
महिला का आरोप है कि यथिराज ने उसके साथ दुर्व्यवहार करते हुए उस पर अश्लील कमेंट किया. कहासुनी अचानक हाथापाई में बदल गई. यथिराज की हरकत से गुस्साई महिला क्लर्क ने दफ्तर में ही उसकी पिटाई करना शुरू कर दिया. युवक की पिटाई की खबर से दफ्तर के अन्य कर्मचारी वहां पहुंच गए और किसी तरह उन्होंने यथिराज को महिला के चंगुल से छुड़ाया. फिलहाल अभी तक इस मामले में पुलिस में शिकायत नहीं की गई है.