अमेरिका में एक नशे में धुत युवक ने एक नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बना डाला. आरोपी पीड़िता के घर पार्टी में आया हुआ था. पीड़िता की छोटी बहन ने पड़ोसी की मदद से पुलिस को इस वारदात की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, यह मामला अमेरिकी राज्य अलबामा के रसलविले का है. पीड़िता (14) और उसकी छोटी बहन (7) अपनी आंटी मिलिंडा मैकनट (51) के साथ रहती हैं. बीते बुधवार को मिलिंडा ने अपनी दोस्त अमांडा ब्यर्ड (37) और आरोपी टोनी नाथन (30) के साथ घर पर पार्टी रखी थी. पार्टी के दौरान सभी ने शराब पी.
पीड़िता की आंटी और उसके दोनों दोस्तों ने शराब पीने के साथ-साथ ड्रग्स भी लिया. पार्टी के बाद मैकनट और अमांडा ज्यादा नशे की वजह से बेहोश हो गए. इसका फायदा उठाते हुए आरोपी पीड़िता के साथ रेप करने लगा. इस हरकत को देख पीड़िता की छोटी बहन ने अपने पड़ोसी के यहां मदद के लिए पहुंची.
बच्ची की बात सुनते ही पड़ोसी उसके घर पहुंची और पीड़िता को बचाते हुए पुलिस को फोन कर दिया. पड़ोसी ने ही पीड़िता को अस्पताल पहुंचाया. इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पीड़िता की आंटी और उसकी दोस्त की भी गिरफ्तारी हुई है.