दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी इलाके में 7 साल की एक बच्ची के साथ रेप करने वाले आरोपी की लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने मारपीट में शामिल 2 लोगों को गिरफ्तार किया है और 4 लोगों के खिलाफ नामजद और 4 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
इलाके में तनाव जैसी स्थिति है, जिसे देखते हुए पीएसी और पुलिस बल तैनात कर दी गई है. पुलिस ने बताया कि पीड़ित बच्ची को जीटीबी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
घटना लोनी के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र की है. जानकारी के मुताबिक, पीड़ित बच्ची का परिवार मूल रूप से बिहार की राजधानी पटना का रहने वाला है. यहां दिल्ली से सटे गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी में परिवार चमन विहार कॉलोनी में झुग्गी बस्सी में रहता है.
Man accused of raping a minor girl, allegedly beaten to death by locals in #Ghaziabad's Chaman Vihar Colony. pic.twitter.com/Ec5Kk4rRA8
— ANI UP (@ANINewsUP) March 31, 2018
शुक्रवार की रात आरोपी जीतेंद्र अपनी पत्नी और पड़ोस की बच्ची के साथ माता के जागरण में गया हुआ था. देर रात करीब 11.30 बजे वह बच्ची को घर छोड़ने के बहाने जागरण से घर के लिए निकला. लेकिन रास्ते में सूनसान जगह पर उसने मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना डाला.
मासूम बच्ची ने घर पहुंचकर अपने परिजनों से सारी बात बताई. बच्ची से रेप की बात सुन परिवार वाले हंगामा करने लगे, जिसे सुन आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए. गुस्साए लोगों ने आरोपी जीतेंद्र को दबोच लिया और पीट-पीटकर मार डाला.
घटना की खबर पाते ही पहुंची पुलिस ने भीड़ से छुड़ाकर आरोपी जीतेंद्र को हॉस्पिटल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी जीतेंद्र और पीड़ित बच्ची के परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है.