दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में स्थित सेंट स्टीफन अस्पताल में एक महिला को छोड़कर युवक फरार हो गया. पुलिस को अस्पताल से इस मामले की सूचना मिली. महिला पिछले आठ साल से युवक के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी. महिला ने युवक पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, 34 वर्षीय महिला त्रिलोकपुरी इलाके की रहने वाली है. वह पिछले आठ साल से युवक के साथ लिव इन रिलेशन में किराए के मकान पर रह रही थी. मंगलवार शाम करीब आठ बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि एक महिला को कोई युवक अस्पताल में छोड़कर गया है. उसकी तबीयत काफी खराब है.
धर्म परिवर्तन करके की थी शादी
पुलिस मौके पर पहुंची. महिला के शरीर पर कुछ जख्म मिले हैं. महिला ने बताया कि फरार युवक संगम विहार का रहने वाला है. उसने धर्म परिर्वतन करके उससे शादी की है. लेकिन शादी के बाद युवक उसका तीन बार गर्भपात करा चुका है. उसको तरह-तरह की प्रताड़ना भी देता रहा है. वह अब उसे छोड़ना चाहता है.
मामले की जांच कर रही है पुलिस
पुलिस देर रात तक महिला से पूछताछ करती रही. उससे युवक का पता लेकर उसके घर पर भी छापेमारी करने की तैयारी करती रही. महिला ने जो भी कुछ बताया उसकी सत्यता जानने की कोशिश करती रही. फिलहाल पुलिस ने देर रात तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं किया है. इस मामले की जांच की जा रही है.