scorecardresearch
 

रेस्टोरेंट में दोस्त की बीवी के साथ मस्ती, विरोध पर पति को मारी गोली

दिल्ली के लाहौरी गेट इलाके में एक व्यापारी की उसी के दोस्त ने गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश और अवैध संबंधों के शक के चलते दोस्त ने इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर इस मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
X
दिल्ली के लाहौरी गेट इलाके में हुई वारदात (आरोपी उदय)
दिल्ली के लाहौरी गेट इलाके में हुई वारदात (आरोपी उदय)

Advertisement

दिल्ली के लाहौरी गेट इलाके में एक व्यापारी की उसी के दोस्त ने गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश और अवैध संबंधों के शक के चलते दोस्त ने इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर इस मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, लाहोरी गेट के फतेहपुरी चौक पर स्थित एक रेस्टोरेंट में एक दोस्त ने अपनेदोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि रेस्टोरेंट में एक लड़का एक लड़की के साथ आया. कुछ देर बाद दो-तीन लोग और आ गए. उनमें कहासुनी हुई. उसके बाद लड़की के साथ आए शख्स ने बाद में आए शख्स को गोली मार दी.

रेस्टोरेंट के मालिक ने बताया कि एक लड़का और एक लड़की यहां बैठे थे. कुछ देर में दो-तीन लोग आए. उनके बीच में कहासुनी के बाद झगड़ा होने लगा. इसी बीच एक ने दूसरे पर गोली चला दी. करीब सात बजे शाम का मामला है. वो लोग कौन थे और कहां से आए थे हमें नहीं पता है. इस वारदात के बाद हमने तुरंत पुलिस को सूचित किया.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, गोली मारने वाले शख्स का नाम उदय है. उसने अपने दोस्त याहिया को गोली मारी है. रेस्टोरेंट में उदय के साथ याहिया की पत्नी थी. इसे देखकर याहिया आगबूबला हो गया. उदय से झगड़ा करने लगा. इसी बीच उदय ने याहिया को गोली मार दी और फरार हो गया. पुलिस इस मामले में केस दर्ज करके जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement