
बाहरी दिल्ली स्थित नरेला के मेन मार्केट इलाके में एक युवक पर अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की, जिसमें शख्स की जान चली गई. मृतक की पहचान शमीम के रूप में हुई है जो बांकनेर गांव का रहने वाला था. वह नरेला फल लेने आया था तभी अज्ञात हमलावरों ने उसपर गोलियां चला दी. शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह मामला गैंगवार का लगता है. हालांकि पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी नहीं कह रही है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
गाजियाबाद में पूर्व इंजीनियर की हत्या
वहीं दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक पूर्व इंजीनियर की हत्या का मामला सामने आया है. शुरुआती पूछताछ के आधार पर मालूम चला है कि यह हत्या पुरानी रंजिश की वजह से हुई है. हत्या का आरोप पड़ोसी और उसके दो लड़कों पर है. बताया जा रहा है कि नंद ग्राम क्षेत्र थाना में स्थित पूर्व इंजीनियर की पीट पीट कर और गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंच गई है.
मुरादनगर में युवक की हत्या
एक अन्य मामला गाजियाबाद ग्रामीण इलाके का है. जहां एक युवक की ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या कर दी गई. इस हत्या के बाद सवाल खड़े हो रहे हैं कि जैसे-जैसे ग्रामीण क्षेत्र में चुनाव नजदीक आ रहे हैं अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक युवक भी अपराधिक प्रवृत्ति का था. परिजनों द्वारा दी गयी नामजदगी पर आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश शुरू कर दी गई है.
रविवार को गाजियाबाद थाना मुरादनगर के ग्रामीण इलाके रावली में 28 वर्षीय शाहरुख की ताबड़तोड़ गोलियां बरसा की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि शाहरुख अपने घर पर था. उसी दौरान बाइक पर आए 3 लोगों ने उसे बाहर बुलाया और फिर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी.
इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते, शाहरुख सड़क पर गिर चुका था. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं परिजनों ने पुरानी रंजिश के तहत हत्या होने की आशंका जताई है.
पुलिस का कहना है कि गोली लगने से शाहरुख के शरीर से अत्यधिक खून बहा जिसके चलते उसकी मौत हुई है. सवाल यह भी है कि क्या स्थानीय लोगों ने शाहरुख को अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई या फिर पुलिस देर से पहुंची.
बता दें, उत्तर प्रदेश में जल्द ही ग्रामीण इलाकों में चुनाव होने वाले हैं. यह चुनाव गांव के बीडीसी सदस्य से लेकर प्रधान और जिला पंचायत तक होंगे. फिलहाल पुलिस परिजनों के आधार पर पुरानी रंजिश मान कर जो लोगों के नाम बताएं उनकी तलाश में जुटी है.