हिमाचल प्रदेश के नाहन में शुक्रवार को भीड़ ने एक गाय तस्कर की पीट-पीट कर हत्या कर दी. उसके चार साथियों को पुलिस ने लोगों की मदद से सिरमौर के जंगल से पकड़ लिया. सभी आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता कानून के तहत केस दर्ज किया गया है.
डीएसपी योगेश रोल्टा ने कहा कि स्थानीय लोगों के हमले में घायल पांच गाय तस्करों को गिरफ्तार करके अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक ने दम तोड़ दिया. लोगों ने एक ट्रक में पशु लदा देखकर उसका पीछा किया. यह देखकर ट्रक ड्राइवर भागने लगा.
उन्होंने कहा कि आगे जाकर ड्राइवर ने लवासा चौकी चौराहे पर ट्रक रोका और गायों को ट्रक से नीचे फेंक दिया. इसमें एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य को गंभीर चोट आई हैं. इसके बाद ड्राइवर ट्रक लेकर लवासा चौकी के पास जंगलों में घुस गया.
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से जंगल में कई घंटे पीछा करके पांचों गाय तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद लोगों ने गाय तस्करों की जमकर पिटाई कर दी. घायल तस्करों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.