राजधानी दिल्ली में कार पार्किंग को लेकर एक युवक ने बुजुर्ग महिला पर चाकू से हमला कर दिया. यह पूरा वाक्या सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. घटना के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
मामला भजनपुरा के यमुना विहार इलाके का है. पीड़ित बुजुर्ग महिला का नाम शोभा है और वह अपने परिवार के साथ यमुना विहार इलाके में रहती हैं. दरअसल शुक्रवार की रात पास ही में रहने वाले आरोपी युवक ने शोभा के घर के आगे अपनी कार खड़ी कर दी थी. रात तकरीबन 11 बजे शोभा ने युवक के घर जाकर कार हटाने के लिए कहा.
इस पर युवक की पत्नी ने वहां से कार हटा ली. अगली सुबह आरोपी युवक शोभा के घर आ गया और गाली-गलौच करने लगा. पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपी युवक ने परिजनों के विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की. मारपीट के दौरान शोभा बीच-बचाव कर रही थी कि तभी आरोपी युवक ने उन पर चाकू से हमला कर दिया.
चाकू सीधा शोभा के सिर पर जा लगा. खून से लथपथ शोभा को देख परिवार में हड़कंप मच गया. घटना के बाद आरोपी युवक फरार हो गया. आनन-फानन में परिजन घायल शोभा को अस्पताल ले गए. परिजनों ने पुलिस में आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.