दिल्ली के अंबेडकर नगर इलाके में मंदिर के पास हुई हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई. पुलिस ने महज कुछ घंटों में कत्ल की इस गुत्थी को सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. एक आरोपी की तलाश जारी है.
मृतक का नाम परमल (30 वर्ष) था. अंबेडकर नगर इलाके में दक्षिणपुरी मद्रासी मंदिर के अंदर गुरुवार रात तकरीबन 10 बजे परमल की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक, गुरुवार रात कुछ लोगों ने अचानक परमल पर उस वक्त हमला बोल दिया, जब वह मंदिर परिसर में मौजूद था.
हमले के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देने के बाद फौरन परमल को एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इस केस में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की और कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम आर. श्रीनिवास, आर. शेखर और आर. नतेश्वन हैं. एक आरोपी फरार बताया जा रहा है. पुलिस की मानें तो आपसी रंजिश के चलते परमल की हत्या की गई है. फिलहाल गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ जारी है. पुलिस फरार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है.