scorecardresearch
 

गाजियाबादः महज एक रोटी बनी गाजियाबाद में मौत की वजह

युवकों ने जगपाल से एक रोटी की मांग की. जगपाल ने होटल बंद करने को कहा और रोटी देने से इनकार कर दिया. इस बात से नाराज होकर दोनों युवक जगपाल से झगड़ा करने लगे.

Advertisement
X
होटल मालिक की चाकू मारकर कर दी हत्या
होटल मालिक की चाकू मारकर कर दी हत्या

Advertisement

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में महज एक रोटी की वजह से दो युवकों ने एक होटल मालिक की चाकू घोंप कर हत्या कर दी. बीच-बचाव में आए एक होटल कर्मचारी को भी उन्होंने चाकू मारकर घायल कर दिया. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और दूसरे फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, घटना गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके की है. रविवार देर रात दो युवक मृतक जगपाल के होटल पर खाना खाने आए थे. दोनों युवक शराब के नशे में थे. होटल के बंद होने का समय हुआ. मालिक जगपाल ने उनसे जल्दी खाना खत्म करने को कहा.

युवकों ने जगपाल से एक रोटी की मांग की. जगपाल ने होटल बंद करने को कहा और रोटी देने से इनकार कर दिया. इस बात से नाराज होकर दोनों युवक जगपाल से झगड़ा करने लगे. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों युवकों ने गुस्से में आकर पहले होटल मालिक जगपाल को चाकू मारा और फिर कर्मचारी प्रिंस को भी घायल कर दिया.

Advertisement

वारदात के बाद एक आरोपी वेणुगोपाल को भागते समय होटल के कर्मचारी और लोगों ने पकड़ लिया, जबकि दूसरा आरोपी वहां से भाग निकला. अस्पताल में इलाज के दौरान जगपाल की मौत हो गई. होटल कर्मचारी प्रिंस का इलाज चल रहा है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है. दूसरे आरोपी की तलाश जारी है.

Advertisement
Advertisement