
इंडोनेशिया के बाली में एक ब्रिटिश नागरिक की संदिग्ध स्थितियों में मौत हो गई. शुरुआती मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि 48 साल के Matt Harper जब अपनी पूर्व पत्नी से वीडियो कॉल पर बात कर रहे थे, तभी उनकी गर्लफ्रेंड ने उन्हें धारदार हथियार से मार डाला. हालांकि, बाद में इंडोनेशियाई पुलिस ने कहा कि अभी इस घटना को मर्डर नहीं कहा जा सकता और फॉरेंसिक रिपोर्ट्स का इंतजार किया जा रहा है.
मैट हार्पर की गर्लफ्रेंड Emmy Pakpahan से पुलिस ने पूछताछ की है और उन्हें निगरानी में रखा गया है. Emmy Pakpahan ने दावा किया है कि मैट हार्पर ने सुसाइड किया था. गुरुवार को इंडोनेशिया के अपने घर में मैट हार्पर मृत पाए गए थे.
मैट हार्पर फरवरी 2020 से ही इंडोनेशिया में काम कर रहे थे. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, बाली के एक जांच अधिकारी ने बताया कि मैट हार्पर के विला के सीसीटीवी फुटेज को देखा गया है. फुटेज के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह मैट हार्पर और उनकी गर्लफ्रेंड, घर में मौजूद थे. उन्होंने कहा कि ऐसी जानकारी भी आ रही है कि बाद में मैट हार्पर ने गर्लफ्रेंड को बाहर भेज दिया था.
मैट लग्जरी होटल फर्म कर्मा में काम करते थे. उनके एक दोस्त ने बताया कि मैट का 40 साल की एमी के साथ अफेयर था. वह इंडोनेशिया की रहने वाली है लेकिन पहले पति के कारण उसे US की सिटिजनशिप भी मिली हुई है.
एमी ने पुलिस को एक वीडियो भी दिखाया जिसमें मैट घर के ही फ्लोर पर गिरे हुए थे. वीडियो क्लिप में एमी बोल रही थी- ''मुझे नहीं पता कि क्या हुआ.'' उसने पुलिस को कहा कि घटना के वक्त वह घर के बाहर थी. जबकि मैट ने खुद को कमरे के अंदर लॉक कर लिया था.
मैट की एक्स पार्टनर एलिन एफेशन ने 'द सन' को बताया, ''एमी से पहले मैं मैट की गर्लफ्रेंड थी. वह बहुत ही अच्छे इंसान थे. वह मेरी बहुत केयर करते थे. मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि वह इस दुनिया में नहीं रहे.''
उन्होंने बताया, ''कुछ दिन पहले मैट ने मुझे मैसेज करके कहा था कि वह एमी से काफी परेशान हैं. एमी ने उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी है. इसके बाद उन्होंने मुझसे माफी भी मांगी और कहा कि उन्होंने मुझसे ब्रेकअप करके बहुत बड़ी गलती की.''