scorecardresearch
 

फेसबुक पर दोस्ती और फिर प्यार, लेकिन इंकार करना पड़ा महंगा, सनकी आशिक ने काटा गला

फेसबुक पर अनजान शख्स से दोस्ती किसी लड़की को कितनी भारी पड़ सकती है, यह कोयंबटूर में गुरुवार को हुई एक वारदात से फिर साबित हुआ. यहां एक इंजीनियर को एमसीए की छात्रा पर जानलेवा हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X
तमिलनाडु के कोयंबटूर की घटना
तमिलनाडु के कोयंबटूर की घटना

Advertisement

फेसबुक पर अनजान शख्स से दोस्ती किसी लड़की को कितनी भारी पड़ सकती है, यह कोयंबटूर में गुरुवार को हुई एक वारदात से फिर साबित हुआ. यहां एक इंजीनियर को एमसीए की छात्रा पर जानलेवा हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

28 वर्षीय इंजीनियरिंग ग्रेजुएट वेम्बुराज और 21 वर्षीय एमसीए छात्रा शशिकला (बदला हुआ नाम) की दो साल पहले फेसबुक पर दोस्ती हुई थी. दोस्ती बढ़ने पर वेम्बुराज ने शशिकला का फोन नंबर हासिल कर लिया. फिर दोनों फोन पर बातें करने लगे. कुछ महीने पहले वेम्बुराज ने शशिकला को बताया कि वह उससे प्यार करता है और शादी करना चाहता है.

यह सुनकर शशिकला हैरान रह गई. उसने वेम्बुराज से बात करना बंद करने के साथ ही अपना फोन नंबर भी बदल लिया. वेम्बुराज गुरुवार को शशिकला जिस भरथियार यूनिवर्सिटी में पढ़ती है, वहां पहुंच गया. वहां शशिकला से बात करने के दौरान उसने फिर शशिकला पर शादी करने के लिए जोर दिया.

Advertisement

शशिकला ने एक बार फिर शादी की बात से इंकार किया तो वेम्बुराज ने गुस्से में आपा खो दिया. वेम्बुराज के हाथ में एक बोतल थी जिसने उसे तोड़कर शशिकला के गले पर घातक वार किया. वेम्बुराज को ऐसा करते देख यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रों ने देख लिया. वह फौरन शशिकला को बचाने के लिए उसकी तरफ भागे.

वारदात को अंजाम देने के बाद वेम्बुराज वहां से भाग खड़ा हुआ. आनन-फानन में छात्रों ने शशिकला को पास के अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया. साथ ही पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बुधवार रात वेम्बुराज को कोयंबटूर के टाउनहाल इलाके से गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने शशिकला को बचाने वाले छात्रों की तारीफ की है. पुलिस का कहना है कि किसी को मुश्किल हालात में देख आसपास के लोगों की भूमिका बहुत अहम हो जाती है. पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले पीड़ित की मदद के लिए लोग आगे आएं तो पीड़ित की जान को बचाया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement