शख्स ने शर्ट और पैंट पहना है, साथ ही एक बैग कंधे पर लटकाया है. 12 सेकेंड की वीडियो क्लिप में शख्स प्लांट उखाड़ता है, फिर पॉट को रखता हुआ दिख रहा है. मिट्टी जमीन पर डालता है. जैसे ही शख्स को जानकारी मिलती है कि कोई इस वीडियो को रिकॉर्ड कर रहा है, शख्स तेजी से भाग रहा है.
इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि शख्स प्लांट कंटेनर्स को चुरा रहा है. इस प्लांट को एमसीडी या किसी अन्य सरकारी विभाग ने लगाया है. ग्रीन इंडिया मूवमेंट पर ध्यान दिया जा रहा है. पता नहीं क्यों बूढे अंकल जी ऐसा कर रहे हैं, क्यों प्लांट को तबाह कर रहे हैं. यह बात तो बिलकुल साफ है कि वे पॉट में पौधा नहीं लगाने जा रहा है.
कैप्शन में लिखा गया है कि हमें सरकार को कोसने का हक नहीं है, अगर हम ऐसे लोगों को रोकते नहीं हैं. मैंने शख्स को पकड़ लिया और स्थानीय अधिकारियों के हवाले कर दिया है. लेकिन इस बार मैंने उन्हें छोड़ने का फैसला किया. ईश्वर उन्हें सदबुद्धि दें. मुझे दोबारा कभी न दिखें. '
इस वीडियो में दिल्ली की आम आदमी पार्टी के साथ अरविंद केजरीवाल को टैग किया है. इस वीडियो को अब तक 19,000 बार देखा जा चुका है. लोग शख्स पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. एक यूजर ने शख्स को लालची और बेशर्म भी कहा है.