ट्रेन में सफर के दौरान बिना पूछे बोतल से पानी पीने के मामूली विवाद में बिहार के तीन युवकों ने मध्यप्रदेश के एक युवक के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दीं. उसको रात के वक्त जबलपुर से इटारसी बीच लगभग चार घंटे तक ट्रेन की खिड़की से उल्टा लटका कर पीटते रहे. रोंगटे खड़े कर देने वाली इस घटना में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना 25 मार्च की है. इस खुलासा तब हुआ जब एक वेंडर ने मोबाइल फोन में रिकार्ड की पूरी घटना मीडिया को उपलब्ध करा दी. इसके बाद मीडिया ने इसे प्रसारित कर दिया. पीड़ित युवक जबलपुर का रहने वाला है. वह पाटलीपुत्र एक्सप्रेस में सवार हुआ था. थोड़ी देर बाद ही उसने प्यास लगने पर पटना से मुंबई जा रहे युवकों की बोतल से बिना इजाजत पानी पी लिया.
वीडियो देखने के बाद हुआ खुलासा
जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक पी के जोशी ने बताया कि पटना निवासी तीन युवकों विक्की (24), रवि (25) और बलराम (24) को पीड़ित युवक सुमित काछी (25) की शिकायत पर आईपीसी की धारा 323, 294 और 34 के तहत गिरफ्तार किया गया है. पीडि़त युवक ने यह शिकायत नहीं की थी कि उसे ट्रेन की खिड़की से लटकाया गया था. इसकी जानकारी घटना का वीडियो देखने के बाद मिली है.
ट्रेन की खिड़की पर उल्टा लटकाया
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि युवक द्वारा पानी पीने के बाद आरोपी युवक उग्र हो गए. उन्होंने चेन खींच कर ट्रेन को जबलपुर और इटारसी के बीच कहीं रोक लिया. इसके बाद युवकों ने सुमित के एक पैर को ट्रेन की खिड़की से बांध कर उसे कोच के बाहर उल्टा लटका दिया. करीब 250 किलोमीटर से अधिक जबलपुर से इटारसी के बीच चार घंटे के सफर के दौरान युवक इसी अवस्था में ट्रेन की खिड़की से उलटा लटका रहा.
बेल्ट से बुरी तरह पीटने लगे युवक
इटारसी पहुंचने पर जब पीड़ित युवक के चिखने-चिल्लाने के आवाज पर कुछ वेंडर ट्रेन के एस-2 कोच में लटके युवक के पास पहुंचे. उसे ट्रेन की खिड़की से खोल कर छुड़ाया. इसके बाद भी आरोपी युवक इटारसी स्टेशन पर पीड़ित युवक को बेल्ट से बुरी तरह पीटने लगे. पीड़ित की शिकायत पर जीआरपी ने आरोपी युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर इटारसी रेलवे स्टेशन पर ही गिरफ्तार कर लिया है.