scorecardresearch
 

चुनाव में धांधली का विरोध करने पर काटी चीभ, केस दर्ज

यूपी के प्रतापगढ़ में पंचायत चुनाव के दौरान धांधली को लेकर हुए झगड़े में एक चुनाव एजेंट की जीभ काटने और मारपीट के मामले में पूर्व ब्लॉक प्रमुख और उसके बेटों सहित 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
पंचायत चुनाव में धांधली को लेकर हुआ था झगड़ा.
पंचायत चुनाव में धांधली को लेकर हुआ था झगड़ा.

यूपी के प्रतापगढ़ में पंचायत चुनाव के दौरान धांधली को लेकर हुए झगड़े में एक चुनाव एजेंट की जीभ काटने और मारपीट के मामले में पूर्व ब्लॉक प्रमुख और उसके बेटों सहित 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, बीते शुक्रवार को पंचायत चुनाव के दौरान रानीगंज थाना क्षेत्र स्थित प्रजापति बूथ पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख रमाकांत और उसके बेटों द्वारा मतदाताओं से जबरन वोट डलवाया जा रहा था. इसका विरोध करने पर प्रत्याशी उमर और चुनाव एजेंट मुश्ताक के साथ मारपीट की गई.

पुलिस के मुताबिक, इसी दौरान दबंगों ने चुनाव एजेंट की जीभ काट दी. उमर की तहरीर पर रमाकांत, दिनकर, दुर्गेश, विनोद, आदर्श और बबलू यादव के खिलाफ केस दर्ज किया है. इसके साथ ही पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ भी संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

Advertisement
Advertisement