यूपी के सोनभद्र के रायपुर थाना क्षेत्र के पनिकप खुर्द गांव में गुरुवार को एक अधेड़ ने स्कूल में खाना बनाने वाली एक महिला को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने के बाद खुद सल्फास की गोली खाकर खुदकुशी का प्रयास किया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पनिकप खुर्द गांव की रहने वाली परुई देवी (40) प्राथमिक विद्यालय में खाना बनाने का काम करती है. वह गुरुवार को स्कूल जा रही थी. गांव के ही एक अधेड़ व्यक्ति ने रास्ते में उसके ऊपर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई.
उन्होंने बताया कि बाद में आरोपी ने खुद सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस घटना के पीछे के कारणों की जांच कर रही है.