scorecardresearch
 

फरीदाबादः कार में छिड़का परफ्यूम..फिर जलाई सिगरेट और हो गया ब्लास्ट

वापस लौटते समय राजेश ने गाड़ी में बैठकर अपने कपड़ों पर परफ्यूम छिड़का और चल दिए. तभी उन्होंने लाइटर से सिगरेट जलाई और फिर अचानक से कार में धमाका हो गया.

Advertisement
X
हादसे में राजेश 60 फीसदी तक झुलस गए हैं
हादसे में राजेश 60 फीसदी तक झुलस गए हैं

Advertisement

दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एक चलती गाड़ी में आग लग गई. यह आग गाड़ी में परफ्यूम छिड़कने के बाद सिगरेट जलाने से लगी थी. गाड़ी में बैठे शख्स ने किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. मौके पर पहुंच पुलिस ने घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती करवाया.

मामला फरीदाबाद के सूरजकुंड इलाके का है. गुडगांव के सेक्टर-57 निवासी कारोबारी राजेश खन्ना (55) किसी काम से होटल राजहंस आए थे. वापस लौटते समय उन्होंने गाड़ी में बैठकर अपने कपड़ों पर परफ्यूम छिड़का और चल दिए. तभी राजेश ने लाइटर से सिगरेट जलाई और फिर अचानक से कार में धमाका हो गया.

धमाके से असंतुलित होकर कार एक पोल से टकरा गई. बामुश्किल राजेश ने कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. वहां मौजूद जिन लोगों ने भी इस घटना को देखा, वो सन्न रह गए. लोगों ने पास में खड़ी पीसीआर वैन को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच राजेश को एशियन अस्पताल में भर्ती कराया.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, उन्होंने मौके पर पहुंच आग बुझाने वाले सिलेंडरों से गाड़ी में लगी आग बुझाई. राजेश को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. राजेश का शरीर 60 फीसदी झुलस चुका है, जिस वजह से उनकी हालत अभी नाजुक बताई जा रही है. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.

 

Advertisement
Advertisement