उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में एक शख्स ने अपनी बीवी पर अवैध संबंधो के शक में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. खुदकुशी करने से पहले उसने शादी के एक कार्ड पर सुसाइड नोट भी लिखा था. मृतक को शक था कि उसकी पत्नी के उसके मामा के साथ अवैध संबंध हैं.
खुदकुशी की यह वारदात कौशाम्बी के पुरामुफ्ती इलाके की है. जहां रहने वाले राजकुमार उर्फ़ ननका की शादी 14 माह पहले हंडिया की निवासी मालती से हुई थी. कुछ दिन तो सबकुछ ठीक रहा लेकिन इसके बाद मालती अपने मायके में ही रहने लगी. राजकुमार पत्नी को लेने कई बार अपनी ससुराल गया लेकिन मालती ने आने से मना कर दिया.
मंगलवार की रात राजकुमार ने मालती को फ़ोन किया और काफी देर तक उससे बात की. इसके बाद वह अपने कमरे में गया और अपनी पत्नी की साड़ी से फंदा बनाकर फांसी पर लटक गया. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. परिजनों ने मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी.
पुलिस ने मौके पर जाकर राजकुमार के शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला. जो कि एक शादी के कार्ड पर लिखा गया था. राजकुमार ने उस कार्ड पर हिंदी में अपनी पत्नी की बेवफाई का पूरा फसाना लिख डाला था. राजकुमार ने लिखा कि उसकी पत्नी मालती के पेट में जो बच्चा पल रहा है वो उसी के मामा का है.
सुसाइड नोट के मुताबिक मालती के अपने मामा से अवैध संबंध थे. इसलिए बार-बार बुलाने के बावजूद वह अपनी ससुराल आने को तैयार नहीं थी. राजकुमार के सुसाइड नोट को पढकर हर कोई हैरान रह गया. पुलिस ने राजुकमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की तफ्तीश जारी है.