कर्नाटक के मंगलौर में दलित महिला से रेप करने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए सभी आरोपियों की उम्र 19 साल है. रेप की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने इसका वीडियो बना लिया था और इसके बाद पीड़िता को ब्लैकमेल किया जा रहा था.
घटना चार महीने पहले की है. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद जब पुलिस के संज्ञान में आया तो आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ा गया. यह घटना फरवरी और मार्च की है. पीड़िता ने बताया कि वह पांचों आरोपियों को जानती है. वे उसके साथ कॉलेज में पढ़ते थे.
घटना के दिन आरोपी सुनील ने पीड़िता को फोन किया और मिलने के लिए कहा. सुनील और उसके चार साथियों ने नीले रंग की कार में पीड़िता को बिठा लिया और कार को सुनसान जगह पर ले गए. इसी जगह पर रेप की घटना को अंजाम दिया गया. आरोपियों ने पीड़िता को ब्लैकमेल करने के लिए घटना का वीडियो भी बना लिया.
दक्षिण कन्नड़ के एसपी बी.एम लक्ष्मी प्रसाद ने बताया कि कल हमें वायरल वीडियो के बारे में सूचना मिली थी. इस मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए, हमने वीडियो में लड़कों की पहचान की और वीडियो में देखी गई लड़की से पूछताछ की.
SP Dakshina Kannada: Last wk of Mar or 1st week of Apr, the girl was taken to a deserted location by 5 boys in car & she was gang-raped. They are all known to each other, they're from the same college. After the video went viral, she came&complained. Investigation on. #Karnataka https://t.co/rKQ8M5ShVW
— ANI (@ANI) July 4, 2019
आगे बोलते हुए दक्षिण कन्नड़ के एसपी ने बताया कि मार्च के अंतिम महीने या अप्रैल के पहले महीने घटना हुई थी. सभी आरोपी महिला को कार में एक सुनसान जगह पर ले गए थे. जहां इस घटना को अंजाम दिया गया था. वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता यहां आई और घटना की शिकायत की. मामले की जांच की जा रही है.