मुंबई के उपनगरीय सांताक्रूज इलाके में मणिपुरी एक महिला मेकअप आर्टिस्ट के साथ छेड़छाड़ के बाद एक शख्स ने हमला कर दिया. युवती के परिजनों की शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, 26 साल की पीड़ित लड़की पेशे से मेकअप आर्टिस्ट है. वह अपनी बहन के साथ वकोला की एक सोसाइटी में रहती है. शनिवार शाम वह अपनी एक दोस्त के साथ जा रही थी. रास्ते में सांताक्रूज इलाके में एक शख्स उसके छेड़छाड़ करने लगा.
बाल पकड़कर घसीटा, शरीर पर थूका
पीड़ित लड़की ने बताया कि जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो वह शख्स उसके साथ मारपीट करने लगा. बाल पकड़कर उसे घसीटने लगा. यहां तक की उसने लड़की पर थूक दिया. लड़की ने जब मदद की गुहार लगाई, तो कोई भी उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया.
केस दर्ज कर जांच कर रही है पुलिस
घटना के एक दिन बाद पुलिसकर्मियों ने इस मामले पर सिर्फ गैर-संग्येय अपराध (एनसी) और गैर-प्राथमिकी रपट दर्ज की है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्हें इस घटना के बारे में पूरी जानकारी नहीं है. वकोला पुलिस ने जांच के बाद एक प्राथमिकी दर्ज कर ली है.