आम आदमी पार्टी के सदस्य मनीष सिसोदिया ने फेसबुक पर अपनी राय रखते हुए कहा है कि रेप के मामले में 80 फीसदी लोग छूट जाते हैं और ऐसे मामलों पर हमारे सांसद घडियाली आंसू ही बहाते हैं.
उन्होने नेताओं की आलोचना करते हुए सवाल पूछा है कि इस तरह के मामलों पर आज तक सख्त कानून क्यों नहीं बना. कानून बनने पर बड़ी मछलियां छूट जाएंगी. सिसोदिया ने कई नेताओं का जिक्र किया जिन पर ऐसे मामले चल रहे हैं लेकिन उन्हें कुछ नही हुआ.
उन्होंने सत्ता के गठजोड़ से महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वाले नेताओं को बचाने का आरोप लगाया है. उन्होंने मांग की है कि संसद इस मामले पर बैठक बुलाए और 15 दिनों में सजा देने का कानून बनाए.