दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने अपने घर पर हुए हमले के बाद दावा किया कि बदमाश उन्हें मारने के इरादे से आए थे. पुलिस के बयान को झुठलाते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि सीसीटीवी में सारी तस्वीर कैद हैं. हमलावर ट्रक से उतरकर उनके घर में बेडरूम तक घुस आए थे. इस बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस मामले में मनोज तिवारी से फोन पर बातचीत की, जिसके बाद दिल्ली पुलिस का बयान भी बदल गया है.
स्पेशल सीपी मुकेश मीणा ने बताया कि सांसद मनोज तिवारी के घर पर हुआ हमला केवल साधारण रोड रेज की घटना नहीं हो सकती है. यह सांसद के खिलाफ एक साजिश का नतीजा हो सकता है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. मनोज तिवारी के घर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस मामले में पुलिस दो आरोपियों जय कुमार और जसवंत को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मंगलवार को 5 और लोगों को इस केस में गिरफ्तार किया गया है.
Doesn't look like a case of simple road rage. Few people apprehended, taking matter seriously: Special CP on Manoj Tiwari's house ransacked pic.twitter.com/iVCIXUVnJV
— ANI (@ANI_news) May 1, 2017
बताते चलें कि बीती रात करीब एक बजे दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के घर के बाहर हलचल हुई. सीसीटीवी में कैद तस्वीरों में दिख रहा है कि एक शख्स घर के गेट की ओर आ रहा है. देखते ही देखते घर की ओर आने वाले लोगों की संख्या बढ़ जाती है. इसके बाद गेट पर खड़े शख्स के साथ मारपीट शुरू हो जाती है. जिस वक्त ये हमला हुआ उस वक्त मनोज तिवारी घर पर मौजूद नहीं थे. उनके निजी सहायकों ने उन्हें हमले की खबर दी.
#WATCH: CCTV footage from the premises of Delhi BJP Chief Manoj Tiwari's residence, before his house in the capital was ransacked pic.twitter.com/GyZNb0qp1T
— ANI (@ANI_news) May 1, 2017
बताया जा रहा है कि हमलावर मनोज तिवारी का नाम लेकर उन्हें गालियां भी दे रहे थे. मनोज तिवारी ने फौरन दिल्ली पुलिस में घटना की शिकायत की. इसके बाद ये पता चला कि मनोज के स्टाफ की स्क़ॉर्पियो और एक वैगन आर कार में हल्की सी टक्कर हुई जिसके बाद वैगन आर वाले ने कुछ और लोगों को बुलाकर उनके स्टाफ से मारपीट की है. इस घटना में दो स्टाफ को मामूली चोटें आई हैं. इस सिलसिले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. मंगलवार को पुलिस ने इस केस में 5 और लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अब तक कुल 7 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.