scorecardresearch
 

पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, 18 लोगों की मौत

पाकिस्तानी अखबार डॉन न्यूज के मुताबिक, डीआईजी सईद वजीर ने बताया कि आत्मघाती हमलावर बाइक पर सवार होकर ऑफिस कैंपस में घुसने की कोशिश कर रहे थे. उस समय मेन गेट पर मौजूद सुरक्षा गार्डों ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने खुद बम से उड़ा लिया.

Advertisement
X
बाइक पर सवार होकर आए थे हमलावर (फोटो साभार- डॉन न्यूज)
बाइक पर सवार होकर आए थे हमलावर (फोटो साभार- डॉन न्यूज)

Advertisement

पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर इलाके खैबर-पख्तुनख्वा में हुए एक आत्मघाती हमले में करीब 18 लोगों की मौत हो गई और 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए. यह हमला मरदान में नड्रा ऑफिस के पास हुआ है, जहां राष्ट्रीय पहचान पत्र बनवाने वालों की भीड़ जमा हुई थी. यहां राहत-बचाव कार्य जारी है.

पाकिस्तानी अखबार डॉन न्यूज के मुताबिक, डीआईजी सईद वजीर ने बताया कि आत्मघाती हमलावर बाइक पर सवार होकर ऑफिस कैंपस में घुसने की कोशिश कर रहे थे. उस समय मेन गेट पर मौजूद सुरक्षा गार्डों ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने खुद बम से उड़ा लिया.

हमले की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे सुरक्षा दल ने राहत-बचाव कार्य जारी कर दिया है. गंभीर रूप से घायल लोगों को मरदान मेडिकल कॉम्पलेक्स शिफ्ट किया जा रहा है. पूरे इलाके में मेडिकल सर्विस के लिए इमरजेंसी घोषित कर दी गई है. इस इलाके में पहले भी कई बड़े हमले हो चुके हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement