छत्तीसगढ़ और सीमावर्ती इलाकों में माओवादी अभियान की कमान संभालने वाला नक्सली नेता पापाराव अभी जिंदा है. इस बात का दावा नक्सलियों ने नक्सल प्रभावित इलाकों में एक पर्चा फेंककर किया.
नक्सलियों की दक्षिण बस्तर कमेटी ने एक पर्चा जारी किया है. पूरे इलाके में यह पर्चा बांटा गया. माओवादियों की ओर से जारी पर्चे में इस बात का खंडन किया गया कि उनके नेता पापाराव की मौत हो गई है.
पुलिस के हवाले से कुछ दिन पहले यह खबर आई थी कि माओवादी नेता पापाराव को सांप ने काट लिया है. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. नक्सलियों ने अपने पर्चे में इस बात का खंडन किया है.
नक्सलियों के पर्चे में कहा गया कि पापाराव की मौत की खबर केवल पुलिस की साजिश थी. पुलिस ने ऐसा नक्सली आंदोलन को कमजोर करने के लिए किया.
गौरतलब है कि पुलिस नक्सल विरोधी अभियान के तहत माओवादियों के आत्मसमर्पण और एनकाउंटर किए जाने का अभियान चला रही है.