छत्तीसगढ़ में पुलिस ने दबिश देकर चुनाव के दौरान मतपेटी लूटने और पुलिस पार्टी पर हमले के आरोपी एक नक्सली पोड़ियम मुया को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से विस्फोटक सामग्री समेत हथियार बरामद किया गया है. वह डीएकेएमएस का अध्यक्ष है.
एएसपी संतोष सिंह ने बताया कि नक्सलियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की संयुक्त पार्टी केरलापाल, कोयाबेकूर, फुलबगड़ी की ओर रवाना की गई थी. गश्त के दौरान केरलापाल-कोयाबकूर के बीच पुलिस पार्टी को देखकर एक संदिग्ध भागने लगा. पुलिस ने उसे घेर कर पकड़ लिया.
उन्होंने बताया कि पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पोड़ियम मुया बताया. तलाशी लेने पर उसके थैले से हथियार और विस्फोटक बरामद हुआ. आरोपी ने पंचायत चुनाव के दौरान मतपेटी लूटा था और पुलिस पार्टी पर हमला किया था.