scorecardresearch
 

नक्सलियों ने पादरी के बेटे को किया किडनैप

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी में नक्सलियों ने एक पादरी के बेटे (20) का अपहरण कर लिया है. पिता की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज करके लड़के की तलाश कर रही है. अभी तक नक्सलियों ने रिहाई के लिए कोई मांग नहीं रखी है.

Advertisement
X
अभी तक नक्सलियों ने रिहाई के लिए कोई मांग नहीं रखी है
अभी तक नक्सलियों ने रिहाई के लिए कोई मांग नहीं रखी है

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी में नक्सलियों ने एक पादरी के बेटे (20) का अपहरण कर लिया है. पिता की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज करके लड़के की तलाश कर रही है. अभी तक नक्सलियों ने रिहाई के लिए कोई मांग नहीं रखी है.

सहायक पुलिस अधीक्षक फाकीरप्पा ने कहा कि नक्सलियों ने गिरिजाघर के पादरी कन्नइया के बेटे इसाक का अपहरण शनिवार को कर लिया था. पादरी पूर्वी गोदावरी में राम्पाचोडवरम स्थित लक्ष्मीपुरम गांव में रहते हैं. इसाक को छुड़वाने की कोशिश की जारी है.

फाकीरप्पा ने कहा कि इसाक का अपहरण करने वाले माओवादियों से कुछ राजनीतिक दलों के नेताओं ने संपर्क स्थापित किया है. अब तक नक्सलियों ने उसकी रिहाई के लिए कोई मांग नहीं रखी है. इस मामले में येटापाका पुलिस चौकी में केस दर्ज कराई गई है.

Advertisement
Advertisement