scorecardresearch
 

दिल्लीः शादी के पंडाल के बाहर गोलीबारी, दो लोगों की मौत

दिल्ली में एक शादी समारोह के दौरान पंडाल में उस वक्त भगदड़ मच गई, जब पंडाल के बाहर जबरदस्त गोलीबारी होने लगी. इस फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक हमलावारों के बारे में उसे कोई सुराग नहीं मिला है.

Advertisement
X
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

Advertisement

दिल्ली में एक शादी समारोह के दौरान पंडाल में उस वक्त भगदड़ मच गई, जब पंडाल के बाहर जबरदस्त गोलीबारी होने लगी. इस फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक हमलावारों के बारे में उसे कोई सुराग नहीं मिला है.

मामला दिल्ली के अम्डेकर नगर का जहां बीती रात डी ब्लॉक पार्क में एक शादी समारोह चल रहा था. करीब रात के 12 बजे जयमाल के लिए दुल्हा-दुल्हन स्टेज पर पहुंच चुके थे. उस वक्त पंडाल में घराती और बाराती मिलाकर करीब 200 लोग मौजूद थे. जिनमें बच्चों और महिलाओं की संख्या भी काफी थी.

तभी अचानक पूरा इलाका गोलियों की आवाज से गूंज उठा. चारों तरफ भगदड़ मच गई. घरवालों ने स्टेज पर दुल्हा और दुल्हन को घेर लिया. भगदड़ की वजह से पूरा पंडाल तहस नहस हो गया. करीब पांच मिनट तक पंडाल के बाहर सड़क पर गोलियां चलती रही.

Advertisement

बदमाश सड़क के पार से गमले लाकर दूसरों पर फेंकने लगे. कई कारों के शीशे तोड़ दिए गए. पांच मिनट के बाद जब बदमाशों की टोली वहां से गई, तो पीछे तीन लोग खून से लथपथ पड़े थे. पुलिस को कॉल की गई. तीनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया.

इलाज के दौरान एक घायल शेखर ने दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे युवक मिन्टू ने सुबह के वक्त दम तोड़ दिया. दो लोगों की मौत हो जाने के बाद पूरा दिन बीत गया लेकिन पुलिस अभी तक आरोपियों का कोई सुराग तक नहीं लगा पाई है.

इस घटना से शादी वाले घर और पूरे इलाके में मायूसी छाई हुई है. खासकर लड़की के घरवाले सदमे में हैं. उनका पूरा खाना सड़ गया. बस गनीमत रही कि शादी में शामिल किसी शख्स को गोली नहीं लगी. हैरानी की बात तो ये है कि दूल्हन के घर वाले न तो गोली चलाने वालों को जानते हैं और न ही मारे गये युवकों को.

वहीं मृतकों के परिवार वालों ने भी बताया कि उन्हें भी नहीं पता की आखिर ये पूरा झगड़ा क्या था. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement