उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक विवाहित जोडे की लाश उनके घर के बाहर फांसी पर लटकी हुई मिली. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. परिजन मामले को संदिग्ध बता रहे हैं.
मामला लखीमपुर जिले के मैगलगंज थानाक्षेत्र के एक गांव का है. जहां रहने वाले नरेन्द्र का विवाह कुछ साल पहले रोहिणी के साथ हुआ था. दोनों गांव में रहते थे. शनिवार की सुबह दोनों के शव उनके घर के बाहर टिन शेड से लटके पाए गए.
गांव वालों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शव नीचे उतरवाए. पुलिस ने पूरे घर की छानबीन की. कहीं कोई सुसाइड नोट आदि भी नहीं मिला.
मैगलगंज थाना प्रभारी ने बताया कि 32 वर्षीय नरेन्द्र और उसकी 30 वर्षीय पत्नी रोहिणी के शव सुबह उनके मकान के बाहर टिन शेड की छत से लटके पाये गए थे. उनका कहना था कि उनकी मौत की वजह अभी साफ नहीं है.
हालांकि नरेन्द्र की पत्नी रोहिणी के भाई ने इस मामले में हत्या की आशंका जताते हुए शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं.
थाना प्रभारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.