हैदराबाद के एनएफसी कैम्पस में कार्यरत एक शख्स ने अपनी पत्नी के साथ
आत्महत्या कर ली. पुलिस को प्राथमिक जांच से पता चला है कि इस कदम के
पीछे पारिवारिक विवाद है. घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. मामला
दर्ज कर लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, डीएई कालोनी स्थित क्वार्टर में 29 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. एनएफसी में तकनीशयन दिवाकर और उसकी पत्नी हिमानी देवी को मंगलवार की सुबह अपने घर के पंखे से लटका पाया गया.
थाना प्रभारी एन वेंकट रमन्ना ने बताया कि आत्महत्या करने वाले दंपति के बीच काफी दिनों से पारिवारिक विवाद चल रहा था. सोमवार की रात दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ था. रात को ही दोनों ने पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया. मंगलवार की सुबह घटना का पता चला है.