उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक विवाहिता ने पंखे से लटक कर फांसी लगा ली. अभी तक उसके खुदकुशी करने की वजह सामने नहीं आई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
मामला मुजफ्फरनगर के भादाहरी गांव का है. जहां रहने वाली 35 वर्षीय महिला पिंकी की शादी कुछ वर्ष पहले दिनेश कुमार नामक व्यक्ति के साथ हुई थी. तभी से दोनों गांव में साथ रहा करते थे.
भोपा थाने के एसएचओ पीपी सिंह ने बताया कि सोमवार की रात पिंकी ने घर में लगे पंखे लटक कर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को अपने कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्रवाई पूरी की.
थाना प्रभारी के मुताबिक विवाहिता के खुदकुशी करने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.