scorecardresearch
 

करवा चौथ से दो दिन पहले महिला की संदिग्ध मौत

दिल्ली के करावल नगर इलाके में एक बीस साल की महिला का शव सड़क पर संदिग्ध हालात में मिला है. महिला के परिजनों का आरोप है कि ससुरालवालों ने उसकी हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस परिजनों के तहरीर पर केस दर्ज करके मामले की जांच में जुट गई है. महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

Advertisement
X
दिल्ली के करावल नगर इलाके की घटना
दिल्ली के करावल नगर इलाके की घटना

दिल्ली के करावल नगर इलाके में एक बीस साल की महिला का शव सड़क पर संदिग्ध हालात में मिला है. महिला के परिजनों का आरोप है कि ससुरालवालों ने उसकी हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस परिजनों के तहरीर पर केस दर्ज करके मामले की जांच में जुट गई है. महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

जानकारी के मुताबिक, राजधानी के करावल नगर इलाके में शादी के महज चार महीने बाद और करवा चौथ से महज दो दिन पहले 20 साल की महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मृतक महिला के परिजनों का आरोप है की दहेज में कार नहीं देने की वजह पति ने परिवार के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी.

दरअसल पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके की ज्योति की शादी करावल नगर के शिव विहार में रहने वाले एक शख्स से 26 जुलाई को हुई थी. ज्योति के परिजनों की मानें तो उसके ससुराल वाले शादी के बाद से ही उस पर दहेज में कार देने का दबाव बना रहे थे. सोमवार शाम ससुर ने फोन कर बताया की ज्योति ने सुसाइड कर लिया है.

इसके बाद परिजन आनन-फानन में बेटी के ससुराल पहुंचे. पुलिस को तुरंत इस घटना की सूचना दी गई. लेकिन काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के ढीले रवैये से भी ज्योति के परिजन नाराज दिख रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर शव को कब्ज़े में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

Advertisement
Advertisement