यूपी के झांसी के मऊरानीपुर में एक विवाहिता पर प्रेमी को घर बुलाकर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगा है. मृतक के भाई ने मामले की शिकायत थाने में की, जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रुपा धमना निवासी अशोक झोलाछाप डॉक्टर था. पिछले दिनों उसे बेहोशी की हालत में झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक के भाई ने एक महिला पर आरोप लगाया है.
मृतक के भाई का आरोप है कि अशोक की दोस्ती गांव में रहने वाली एक शादीशुदा महिला से थी. उसने प्यार में फंसकर काफी रुपये भी लुटाए. जब अशोक ने महिला की मांगों को पूरा करने से इंकार कर दिया, तो महिला ने अशोक की हत्या की साजिश रची. उसने उसे खाने पर घर बुलाया.
आरोप है कि महिला ने अशोक को खाने में जहर मिला दिया. इससे उसकी हालत बिगड़ गई. उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच चल रही है.