scorecardresearch
 

डायन होने के शक में विवाहित महिला की धारदार हथियार से हत्या

मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने विवाहिता महिला को डायन करार देकर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी. इस घटना के बाद आरोपी फरार हो गया.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले की घटना
मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले की घटना

Advertisement

मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने विवाहिता महिला को डायन करार देकर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी. इस घटना के बाद आरोपी फरार हो गया. पुलिस आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है.

थाना प्रभारी जनक सिंह रावत ने बताया कि जिला मुख्यालय से 38 किलोमीटर दूर स्थित आंबाडबेरी गांव की घटना शनिवार शाम की है. गांव की महिला झामकुडीबाई (40) अपने 12 साल के बेटे के साथ गांव की नदी से कपड़े धोकर वापस घर आ रही थी. उसी वक्त गांव का मथुरिया (43) मिला.

उसने खेत के किनारे महिला के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. महिला के सिर पर गहरी चोट आई और उसकी वहीं मौत हो गई. घटना का विरोध करने पर मथुरिया ने महिला के बेटे से यह कहते हुए मारपीट की कि उसकी मां डायन है. वह उसकी बेटी को बार-बार बीमार करती है.

Advertisement

रावत ने बताया कि महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, लेकिन उसका बेटा तुरंत अपने पिता को बुलाने गया और जब वापस वहां आकर देखा तो मृतका का शव पड़ा हुआ था. वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया. पीड़ित पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

बताते चलें कि बीते दिनों झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में एक अंधविश्वासी युवक ने जाटू-टोने के चक्कर में अपने ही भाई-भाभी को मौत की नींद सुला दिया. उसने अपने भतीजे के साथ मिलकर डायन के संदेह में बड़े भाई और भाभी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी.

इसके बाद 24 घंटे तक दोनों के शव को घर में ही रखे रहा. अगले दिन झाड़ियों में फेंक दिया. 30 वर्षीय शारदा चम्पिया ने अपने भतीजे 15 वर्षीय प्रधान चम्पिया के साथ मिलकर बड़े भाई 50 वर्षीय सुखराम और 45 वर्षीय प्यारी चम्पिया की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी.

शारदा चम्पिया ने बताया कि एक सप्ताह पहले उसके बेटे की बीमारी से मौत हो गई थी. बेटे की मौत के बाद ग्रामीणों ने बताया कि उसकी भाभी डायन है. उसी के कारण उसके बेटे की मौत हुई है. इसके बाद रविवार को घर में झगड़ा हुआ. गुस्से में उसने भाभी की हत्या कर दी.

Advertisement

भाभी की हत्या करने के बाद बीच-बचाव कर रहे उसके पति सुखराम की भी हत्या कर दी. आरोपियों ने हत्या करने के बाद शव को घर में ही पूरे दिन रखा. रात को जाकर शव को घर से आधे किलोमीटर दूर खेत में फेंक आया. दोनों आरोपियों ने गांव वालों को हत्या करने की बात बता दी.

Advertisement
Advertisement