scorecardresearch
 

प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा थाना इकोटेक तृतीय इलाके में हुई एक शख्स की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा की घटना
दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा की घटना

Advertisement

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा थाना इकोटेक तृतीय इलाके में हुई एक शख्स की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक की पत्नी का उसकी कंपनी में काम करने वाले एक शख्स के साथ अवैध संबंध था. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, यूपी के ललितपुर के रहने वाले किशन की शादी तीन साल पहले लक्ष्मी से हुई थी. दोनों पति-पत्नी ग्रेटर नोएडा में किराए के मकान में रह रहे थे. किशन यहां एक निजी कंपनी में काम करता था. किशन की पत्नी का उसके ही कंपनी में काम करने वाले जयप्रकाश से अवैध संबंध बन गया था. दोनों एक-दूसरे मिला करते थे.

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पत्नी लक्ष्मी ने पूछताछ में बताया कि उसका पति शराब पीकर उससे मारपीट करता था. उसे बिजली का करंट भी लगाया करता था. इससे परेशान होकर वो उसकी कंपनी में काम करने वाले जयप्रकाश उर्फ जेपी के करीब आ गई. दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए. यह बात किसी तरह किशन को पता चल गई.

Advertisement

इसके बाद किशन को रास्ते से हटाने के लिए साजिश रची गई. जयप्रकाश ने किशन को एक दिन जमकर शराब पिलाई. वह जब नशे में धुत्त हो गया, तो जयप्रकाश और लक्ष्मी ने उसके गले में चुनरी डालकर उसकी हत्या कर दी थी. इसके बाद दोनों ने उसके शव को ठिकाने लगा दिया. इधर, किशन का शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी.

पुलिस ने शव की पहचान किशन उर्फ खिलन पुत्र धर्मदास निवासी छापछौल थाना सौजना जिला ललितपुर के रूप में की थी. इसके संबंध में थाना इकोटेक में आईपीसी की धारा 302, 201 के तहत केस दर्ज करके जांच की गई थी. जांच के दौरान पुलिस ने कॉल रिकॉर्ड सहित कई सबूतों के आधार पर जयप्रकाश और लक्ष्मी को पकड़ा है.

Advertisement
Advertisement