मध्य प्रदेश के शाजापुर में उधार की रकम नहीं चुका पाने की स्थिति में एक शख्स ने अपनी पत्नी की इज्जत का सौदा कर दिया. पति राजा की सहमति से उसके दोस्त हाकिम ने पत्नी के साथ रेप किया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, शाजापुर के कालापीपल थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले राजा और हाकिम के बीच काफी समय से पैसों का लेन-देन चल रहा था. हाकिम ने राजा पर अपनी उधारी चुकाने का दबाव बनाया तो उसने पैसों के बदले अपनी पत्नी की इज्जत का सौदा कर दिया.
थाना प्रभारी भरत किरार ने बताया कि मंगलवार को पीड़ित महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसके पति के दोस्त ने उसके साथ रेप किया है. पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर राजा और हाकिम के खिलाफ IPC की धारा 376 के तहत केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है.