ग़ाज़ियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना इलाके मे एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक व्यक्ति ने उधार चुकाने के बदले में अपनी पत्नी को ही दोस्त के हवाले कर दिया. और दोस्त ने उस महिला के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दे डाला.
यह शर्मनाक मामला लोनी की एक कालोनी का है. जहां रहने वाले नरेश ने अपने एक दोस्त से पांच हजार रुपये उधार लिए थे. जिसे वो काफ़ी समय ये चुका नहीं पा रहा था. पैसों को लेकर दोनों के बीच कई बार तकरार भी हो चुकी थी. बीती 29 सितंबर की रात नरेश अपने दोस्त पिटूं के साथ घर आया.
और उसने उधार चुकाने का हवाला देते हुए अपनी बीवी को दोस्त पिंटू के हवाले कर दिया. पत्नी ने इस बात का विरोध किया लेकिन पति के दोस्त पिटूं ने विरोध के बावजूद उसके साथ वहीं बलात्कार किया. इस दौरान नरेश ने विरोध करने की वजह से अपनी पत्नी की पिटाई भी की.
घटना के बाद पीड़ित महिला ने खुद पुलिस के पास जाकर आपबीती सुनाई. पुलिस ने फौरन मामला दर्ज कर आरोपी पति और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित महिला ने बताया कि उसका पति नरेश मजदूरी करता है. जबकि पिंटू प्रापर्टी डीलर है.