यूपी के लखीमपुर खीरी में शादी का झांसा देकर एक युवक पास के गांव की युवती से एक साल से अधिक समय तक रेप करता रहा. इसके बाद युवक ने युवती को छोड़ कर दूसरी शादी तय कर ली. पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपी युवक सहित चार लोगों के खिलाफ रेप सहित कई संगीन धाराओं में केस दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लिया है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दौलतापुर निवासी एक ग्रामीण की बेटी की शादी दस साल पहले हुई थी. शादी के बाद पति से संबंध अच्छे न होने के कारण अपने पति से अलग होकर अपने मायके रहने लगी. कुछ सालों तक महिला अपने माता-पिता के पास रही. इसके बाद ग्राम राजपुर सिकली पुरवा के एक युवक से प्रेम संबंध हो गए.
युवक ने उससे शादी करने का वादा किया और मिलने लगा. युवक के घरवालों को जब बात पता चली तो उसके मां-बाप भी उससे शादी करने के लिए राजी हो गए. शादी की बात फाइनल होने के बाद युवक उससे शारीरिक संबंध भी बनाने लगा. धीरे-धीरे कुछ महीने बीत जाने के बाद युवती ने शादी के लिए कहा तो युवक उसे लेकर लखीमपुर से कोर्ट में पहुंचा.
पीड़िता के मुताबिक, वहां पर उसने कोई बहाना बताकर वापस चला आया. हद तो तब हो गई जब शादी करने का झांसा देकर वह उससे रुपये भी ठगने लगा. युवक लगभग डेढ़ लाख से अधिक रुपये भी ले चुका है. पूरी तरह पत्नी की तरह रखने के बाद उसने जब शादी से इंकार कर दिया, तो वह युवक के घर गई. वहां मां-बाप ने भी इंकार कर दिया.
इससे दुखी होकर युवती ने कई बार आत्महत्या का भी प्रयास किया. शादी से मना कर देने के बाद युवती न्याय के लिए पुलिस के पास गई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इस पर उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. इसके बाद पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी राजू, मनोहर लाल और साकेत कुमार के खिलाफ धारा 376, 506 और 120बी के तहत केस दर्ज किया है.