यूपी में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. पीड़िता के ससुराल वाले काफी समय से उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालियों ने उसे आग के हवाले कर दिया. फिलहाल पीड़िता का अस्पताल में इलाज जारी है.
दहेज उत्पीड़न का ये मामला नोएडा के सर्फाबाद का है. पीड़िता का नाम सुरभि यादव है. परिजनों के मुताबिक, 24 फरवरी, 2014 को सुरभि की शादी सर्फाबाद निवासी नवीन यादव के साथ हुई थी. परिजनों ने नवीन के परिवार को दहेज में तीन करोड़ रुपये और एक रेंज रोवर कार दी थी.
शादी के बाद कुछ वक्त तो सब कुछ ठीक था लेकिन धीरे-धीरे नवीन और उसके परिजन सुरभि से और दहेज लाने की मांग करने लगे. परिजनों की मानें तो करीब 6 महीने पहले भी सुरभि के ससुराल वालों ने उनसे 70 लाख रुपये की मांग की थी. सुरभि की खुशियों को देखते हुए उसके परिजनों ने एक बार फिर ससुराल पक्ष को 70 लाख रुपये दे दिए.
लेकिन दहेज के लालची ससुरालियों की मांगें कम नहीं हुईं. सुरभि के परिजनों का आरोप है कि वो इसके बाद भी सुरभि के जरिए उनसे लगातार दहेज की मांग करते रहे. इस बार उन्होंने सुरभि के परिवार से एक प्लॉट की मांग कर डाली. सुरभि का परिवार प्लॉट देने में सक्षम नहीं था, लिहाजा उन्होंने इससे इनकार कर दिया.
प्लॉट की मांग पूरी नहीं होने से गुस्साए सुरभि के पति नवीन और उसके परिजनों ने सुरभि पर मिट्टी का तेल छिड़ककर उसे आग लगा दी. गंभीर रूप से झुलसी सुरभि का अस्पताल में इलाज जारी है. फिलहाल पुलिस अधिकारी इस बारे में कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं. मामले की जांच जारी है.