राजधानी दिल्ली में एक महिला पर उसके दोस्त ने ही चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. हमलावर पीड़िता को मृत समझकर फरार हो गया, हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने गंभीर अवस्था में महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लिया और 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
घटना दिल्ली के सरिता विहार इलाके की है. बुधवार की रात करीब 8.45 बजे के आसपास दो पुलिसकर्मी लाखन सिंह और राहुल जसोला गोल चक्कर के पास गश्त कर रहे थे. गश्त के दौरान उन्होंने एक लड़के और लड़की को एक स्कूटी पर बैठे बात करते देखा.
लेकिन कुछ दूर गश्त करने के बाद जब दोनों पुलिकर्मी वापस लौटे तो चौराहे पर काफी भीड़ दिखाई दी. एक पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच चुका था. गश्त करने वाले दोनों पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा 32 साल की महिला खून में लथपथ पड़ी हुई थी.
महिला के शरीर पर चाकू से कई वार किए गए थे. पुलिस वालों ने तुरंत महिला को नजदीक ही स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया. रास्ते में घायल महिला ने पुलिस को बताया कि वह ग्रेटर नोएडा की रहने वाली और उसके दोस्त अनवर ने ही उसे चाकू से वार कर घायल किया है.
पुलिस का कहना है कि अब तक की जांच में सामने आया है कि महिला और अनवर की गहरी दोस्ती थी. महिला शादीशुदा है, लेकिन काफी समय से अलग रह रही है. पुलिस ने गुरुवार की शाम अनवर को जसोला इलाके से हिरासत में ले लिया. पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है.
वहीं पीड़िता के भाई का कहना है कि यह मामला पैसों के लेन देन का है. अनवर ने 5 लाख रुपए लिए थे, लेकिन अब वह पैसे वापस नहीं कर रहा है. पुलिस अभी तक महिला का बयान नहीं दर्ज कर सकी है. पुलिस का कहना है कि जब तक पीड़ित महिला अपना बयान नहीं दर्ज करा देती, तब तक ये पूरी तरह साफ नहीं हो सकेगा कि अनवर ने हमला क्यों किया.
पुलिस के मुताबिक अनवर ने पैसों के लेनदेन की बात से साफ इनकार कर दिया है. पुलिस का कहना है कि यह मामला एकतरफा प्यार का हो सकता है. हालांकि पीड़िता जबतक बयान दर्ज नहीं करा देती, घटना के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल सकेगा.