ओलंपिक ब्रॉंज मेडल विजेता मुक्केबाज एम.सी. मेरीकॉम का मानना है कि महिलाओं को दिल्ली गैंगरेप जैसी घटनाओं से बचने के लिए मार्शल आर्ट सीखना चाहिए. उसने एक रिक्शावाले का उदाहरण दिया जिसे फिकरा कसने पर उसने कड़ी नसीहत दी.
मेरीकॉम ने कहा, ‘मार्शल आर्ट को सिर्फ खेल की तरह नहीं लेना चाहिए. मैं सभी महिलाओं से मार्शल आर्ट सीखने का अनुरोध करूंगी ताकि वे अपना बचाव कर सके.’ उन्होंने कहा, ‘यदि मैं मुक्केबाजी कर सकती हूं तो बाकी महिलायें क्यो नहीं.’
उन्होंने कहा, ‘मैने कुछ समय पहले एक रिक्शावाले को पीटा था जिसने अश्लील भाषा का इस्तेमाल करना शुरू किया तो मेरा पारा चढ़ गया.’ वह यहां दार्जिलिंग चाय और पर्यटन महोत्सव के मौके पर बोल रहीं थीं.