मथुरा मे ठगी का एक नया मामला सामने आया है. पुलिस की वर्दी पहनकर आये एक ठग ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को दिनदहाडे ठग लिया. इस काम के लिए ठग ने एक पूरी कहानी बनाई थी. इसी कहानी के झांसे में आकर बुजुर्ग व्यक्ति अपना नुकसान कर बैठा. मगर इसका पता उन्हें तब चला जब ठग उनका सामान लेकर चंपत हो गया.
मथुरा शहर के घौलीप्याउ निवासी 70 वर्षीय रेवती प्रसाद अपने घर के आसपास टहल रहे थे. तभी वहां एक मोटर साइकिल सवार एक दरोगा पहुंचा. उसने रेवती प्रसाद के पांव छूकर आर्शीवाद लिया और उनसे अपनी पुत्री के सगाई कार्यक्रम मे चलने को कहा. बुजुर्ग रेवती उसके बहकावे मे आकर उसके साथ चल दिये. शहर के कृष्ण पैराडाईज पर पहुंच कर दारोगा ने बुजुर्ग से उनकी अगूंठी, सोने की चेन और घड़ी दामाद को पसंद कराने के लिये मांगी. और उन्हें वहीं बैठा कर दरोगा वहां से चला गया. जब बहुत देर तक वो नहीं लौटा तो इस बात की जानकारी रेवती प्रसाद ने अपने परिवार को फोन पर दी.
परिवार वालों ने जब दरोगा के बारे में आस-पास पूछताछ की तो हकीकत सामने आ गई. पुलिस की वर्दी में आए उस ठग को खोजने की कोशिश भी की गई लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. हालांकि कृष्ण पैराडाईज के सीसीटीवी में फर्जी दरोगा की तस्वीरें कैद हो गई हैं. पुलिस मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ठग की तलाश में जुट गयी है.