scorecardresearch
 

मथुरा कांड: मंत्री, DGP पर भड़के पीड़ित परिजन, पूछा- कहां थी आपकी पुलिस?

यूपी के मथुरा में सोमवार की रात दो व्यापारियों से लूट और हत्या की घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी से गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए घटना की जांच के आदेश दिए हैं. इस मामले में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. हालात का जायजा के लिए डीजीपी सुलेखान सिंह और कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा भी मथुरा पहुंचे हैं.

Advertisement
X
यूपी के मथुरा में लूट की सनसनीखेज वारदात
यूपी के मथुरा में लूट की सनसनीखेज वारदात

Advertisement

यूपी के मथुरा में सोमवार की रात दो व्यापारियों से लूट और हत्या की घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी से गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए घटना की जांच के आदेश दिए हैं. इस मामले में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. हालात का जायजा के लिए डीजीपी सुलेखान सिंह और कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा भी मथुरा पहुंचे हैं.

पीड़िता परिवार से मिलने के बाद मथुरा से विधायक और कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि हमारी पूरी कोशिश है कि ऐसी घटना दोबारा न हो. पूरे शहर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगेंगे. पुलिस पेट्रोलिंग बढाई जाएगी. सरकार इस घटना को लेकर बहुत संवेदनशील है. पूरी रिपोर्ट सीएम योगी आदित्यानाथ को दी जाएगी. हमारी कार्रवाई दिखाई देगी.

इससे पहले जब कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा और डीजीपी सुलेखान सिंह पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे तो उन्होंने वहां विरोध का सामना करना पड़ा. पीड़ित परिवार गुस्से में था. पीड़ित परिजनों का कहना था कि वे लोग पुलिस को फोन करते रहे, लेकिन समय पर मौका-ए--वारदात पर कोई नहीं पहुंचा. इतना ही नहीं लोगों ने मंत्री खूब खरी खोटी सुनाई है.

Advertisement

 

SSP विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि इस वारदात के संदर्भ में पुलिस चौकी प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. इस घटना के समय इनकी भूमिका की जांच का आदेश दिया गया है. सोमवार की रात लुटेरों द्वारा मारे गए लोगों में कोयला गली स्थित ज्वैलरी शॉप मयंक चेन्से के प्रॉपराइटर विकास अग्रवाल (30) और डैम्पीयर नगर निवासी मेघ अग्रवाल (34) शामिल हैं.

सीसीटीवी फुटेज से हत्यारों की पहचान
उन्होंने बताया कि विकास अग्रवाल के छोटे भाई मयंक अग्रवाल, कारीगर अशोक साहू और एक अन्य कामगार महमूद अली का इलाज चल रहा है. इस मामले को हल करने के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं. बाजार के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से हत्यारों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं. उधर, नाराज व्यापारी संगठनों ने जिले के सभी बाजार दोषियों के पकड़े जाने तक बंद रखने का निर्णय किया है.

ADG ने किया घटनास्थल का मुआयना
हत्या और लूट की घटना के बाद आगरा जोन के एडीजी अजय आनंद ने घटनास्थल का मुआयना किया. उन्होंने जल्द ही घटना का खुलासा किए जाने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि पुलिस की टीम अपराधियों की छानबीन में जुटी हुई हैं. पुलिस हत्यारों तक जल्द ही पहुंच कर मामले का खुलासा करेगी. कोतवाली, थाना पुलिस सहित स्वाट टीम दबिश दे रहीं हैं. अपराधियों के अपराध रिकार्ड खंगाला जा रहा है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement