राजस्थान में एक युवक ने परीक्षा में कम अंक आने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक अपनी पढ़ाई को लेकर पिछले काफी वक्त से तनावग्रस्त था. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.
मृतक युवक का नाम कैलाश रेगर (19 वर्ष) था. कैलाश मूल रुप से सवाई माधोपुर का रहने वाला था. पुलिस के मुताबिक, कैलाश जयपुर स्थित राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस में एमबीबीएस प्रथम वर्ष का छात्र था.
हाल ही में एमबीबीएस के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए थे, जिसमें 50 प्रतिशत से कम अंक आने के कारण कैलाश तनाव में रहने लगा था. पुलिस के मुताबिक, कथित तौर पर इसी वजह से कैलाश ने बुधवार सुबह अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
पुलिस ने सीआरपीसी की धारा-174 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.