ईडी ने चर्चित मीट व्यवसाई मोईन कुरैशी समेत उनकी पत्नी और बेटी को पूछताछ के लिए तलब किया है. तीनों को पूछताछ के लिए पीएमएलए यानि मनी लांड्रिग एक्ट के तहत समन जारी किया गया है.
ईडी से मिली जानकारी के मुताबिक मीट व्यवसाई मोईन कुरैशी , उनकी पत्नी और बेटी को अगले सप्ताह पूछताछ के लिए बुलाया गया है. दरअसल मुईन की पत्नी और बेटी ने विदेशों में करोड़ों रुपये की खरीददारी की थी. जिसका भुगतान विभिन्न कंपनियो के जरिए हुआ था.
ईडी इस खरीदारी के लिए भुगतान के तौर पर दिए गए पैसे का स्रोत जानना चाहता है. ईडी की टीम मोईन के मोबाइल संदेशो को लेकर भी पूछताछ कर सकती है. मोईन को भेजे एक संदेश में सीबीआई के एक पूर्व निदेशक ने लंदन से मोइन की पत्नी को सामान लाने के लिए कहा था.
गौरतलब है कि मोईन कुरैशी फिलहाल देश के बाहर गए हुए हैं. ईडी के लुक आऊट नोटिस के बावजूद वह देश के बाहर चले गए थे. हालांकि इससे पहले उन्हें एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था. लेकिन बाद में उन्हें जाने की इजाजत मिल गई थी.