यूपी सरकार अपराधियों पर अंकुश लगाने के जितने भी दावे करता रहे, लेकिन आपराधिक घटनाएं थम नहीं रही हैं. एक दवा व्यवसायी को अपराधियों ने पहले उसकी दुकान में घुसकर गोली मारी, फिर जब वह जान बचाकर भागा तो वहां भी उसे दौड़ा-दौड़ा कर उसके जिस्म को गोलियों से छलनी कर दिया. दवा व्यवसायी की रास्ते पर ही मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक, अंबेडकर नगर के जलालपुर थाना क्षेत्र के चितईपट्टी गांव निवासी डॉ. इंद्रबली प्रजापति का 27 वर्षीय पुत्र देवमणि प्रजापति जैतपुर थाना क्षेत्र के रफीगंज बाजार में दवा व्यवसाय करता है. रोज की तरह शनिवार रात वह अपने मेडिकल स्टोर में बैठा था. तभी बाइक सवार बदमाश पहुंचे और उसके सीने और सिर में दो गोलियां मारीं.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गोली लगने के बाद देवमणि किसी तरह जान बचाकर मछली मंडी की तरफ भागा, तो बदमाशों ने उसे वहां दौड़ा-दौड़ा कर उसका शरीर गोलियों से छलनी कर डाला. जब वह बेहोश होकर गिरा, तब बदमाश फायरिंग करते हुए भाग निकले. वारदात की वजह पता नहीं चला है. पुलिस केस दर्ज करके इस मामले की जांच कर रही है.