scorecardresearch
 

राजस्थान: कोटा में कोचिंग छात्र ने की खुदकुशी, 4 दिनों में दूसरी घटना

राजस्थान के कोटा में छात्रों के खुदकुशी करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोटा में एक कोचिंग संस्थान से मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि छात्र रोहित एक महीने से कोचिंग नहीं जा रहा था.

Advertisement
X
खुदकुशी करने वाला छात्र रोहित
खुदकुशी करने वाला छात्र रोहित

Advertisement

  • कोचिंग संस्थान से मेडिकल की कर रहा था तैयारी
  • छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस कर रही जांच

राजस्थान के कोटा में छात्रों के सुसाइड करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोटा में एक कोचिंग संस्थान से मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र ने आत्महत्या कर ली. इस घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. राजस्थान के कोटा में 4 दिनों के अंदर आत्महत्या का दूसरा मामला सामने आया है.

राजस्थान के कोचिंग हब माने जाने वाले कोटा में एक और कोचिंग छात्र ने आत्महत्या कर ली. मृतक छात्र का नाम रोहित सुवालका है. बताया जा रहा है कि छात्र राजस्थान के भीलवाड़ा का रहने वाला था. पुलिस ने बताया कि छात्र ने कोटा में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. रोहित कोटा के ही एक कोचिंग संस्थान से मेडिकल एंट्रेस एग्जाम की तैयारी कर रहा था.

Advertisement

इस पूरे मामले में कोटा के जवाहर नगर थाने की पुलिस जांच में जुटी है. बताया जा रहा है रोहित एक महीने से कोचिंग नहीं जा रहा था. मृतक रोहित के परिजनों ने कोचिंग संस्थान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस इस मामले की फिलहाल जांच कर रही है.

बता दें राजस्थान के कोटा में छात्रों के सुसाइड करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को कोटा में आईआईटी की कोचिंग कर रहे एक छात्र ने सुसाइड कर लिया था. इससे पहले भी कोटा में आईआईटी और मेडिकल प्रवेश परीक्षा की कोचिंग लेने वाले कई छात्रों की आत्महत्या के मामले सामने आ चुके हैं. वहीं पिछले साल कोटा में 15 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने खुदकुशी की थी.

Advertisement
Advertisement