बिहार के भागलपुर में एक मेडिकल की छात्रा के अपहरण की खबर से सनसनी फैल गई. बेखौफ बदमाशों ने छात्रा को उस इलाके से अगवा किया, जहां पुलिस के तमाम आला अधिकारियों के आवास है. छात्रा को सही-सलामत बरामद करने के लिए पुलिस ने स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया है.
अपहरण की गई छात्रा का नाम शाश्वती है. शाश्वती कर्नाटक के जवाहर लाल नेहरु इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस से एमडी कर रही है. दरअसल शाश्वती कर्नाटक से दो नवंबर को पटना और फिर तीन नवंबर को भागलपुर पहुंची थी. जिसके बाद चार नवंबर को उसका अपहरण कर लिया गया.
सूत्रों के अनुसार, शाश्वती के परिजनों से उसकी सकुशल रिहाई के लिए फिरौती की मांग की गई है, हालांकि फिरौती के संबंध में शाश्वती के परिजन कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर रहे हैं. वहीं शाश्वती के पिता अजय कुमार सिंह और मां रंभा सिंह शाश्वती के किसी प्रेम-प्रसंग के मामले से भी इंकार कर रहे हैं.
पुलिस को शाश्वती के मोबाइल की लोकेशन भागलपुर और पटना के बीच अलग-अलग स्थानों पर मिली है. शाश्वती के व्हाट्सएप का लास्ट सीन डिटेल शुक्रवार शाम 5:38 बजे दिखा रहा है. शाश्वती के परिजनों का कहना है कि उसके ममेरे भाई ने उसी शाम तकरीबन 5:30 बजे शाश्वती को भागलपुर के पुलिस लाइन के पास रिक्शे से जाते हुए देखा था.
बता दें कि शाश्वती के पिता अजय कुमार सिंह भागलपुर के आर्यभट्ट स्कूल के संचालक और टीएनबी लॉ कॉलेज के प्राध्यापक हैं. भागलपुर के एसएसपी मनोज कुमार ने शाश्वती की सकुशल रिहाई के लिए एक स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया है. एसएसपी मनोज कुमार ने इस बारे में कहा कि शाश्वती के परिजनों की शिकायत में फिरौती मांगे जाने की बात कही गई है.
एसएसपी ने आगे कहा कि शाश्वती की तलाश में आसपास के जिलों की पुलिस भी जुटी हुई है. शाश्वती को जल्द सही-सलामत बरामद कर लिया जाएगा. बताते चलें कि पुलिस इस मामले को प्रेम-प्रसंग से भी जोड़कर देख रही है. फिलहाल स्पेशल टास्क फोर्स शाश्वती की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है.